कोलकाता रेप-मर्डर, डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने से किया इनकार

कोलकाता के जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने ममता से एक और मीटिंग की मांग करते हुए चीफ सेक्रेटरी मनोज पंत को ईमेल भेजा है, जिसमें कहा गया है कि अभी तक सभी मांगें नहीं मानी गई हैं।कोलकाता रेप-मर्डर, डॉक्टरों का हड़ताल खत्म करने से इनकार:ममता बनर्जी से फिर मीटिंग की मांग की, कहा-आधी जीत हुई, हेल्थ सेक्रेटरी इस्तीफा दें।

डॉक्टर्स 40 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले 9 दिनों से वे कोलकाता के स्वास्थ्य भवन के सामने अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं।कोलकाता के जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने ममता से एक और मीटिंग की मांग करते हुए चीफ सेक्रेटरी मनोज पंत को ईमेल भेजा है, जिसमें कहा गया है कि अभी तक सभी मांगें नहीं मानी गई हैं।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने राज्य सरकार से पुलिस कमिश्नर और हेल्थे सेक्रेटरी को हटाने समेत 5 मांगें की थीं। इसके लिए वे 40 दिन से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।16 सितंबर को जूनियर डॉक्टर और ममता के बीच मीटिंग हुई थी। इसमें ममता ने डॉक्टरों की 5 में से 3 मांगें मान ली थीं। उन्होंने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को पद से हटाया था। उनकी जगह मनोज वर्मा को कमिश्नर बनाया गया।

बुधवार सुबह प्रदर्शन जारी रखते हुए डॉक्टरों ने कहा- अभी आधी जीत हुई। हेल्थ सेक्रेटरी एनएस निगम का इस्तीफा जरूरी है। अस्पतालों में थ्रेट कल्चर खत्म करने की मांग भी अभी नहीं मानी गई है। इसलिए CM से एक और मीटिंग की मांग की है।मनोज पंत को लिखे मेल में डॉक्टरों ने कहा- पिछली बैठक में हमारी मांगों के चौथे और पांचवें पॉइंट पर चर्चा पूरी नहीं हो पाई थी, जो अस्पतालों की सुरक्षा से जुड़े हुए हैं। CM ने टास्क फोर्स बनाने की बात कही थी। हम चाहते हैं कि आज की मीटिंग में टास्क फोर्स के सदस्य भी हो।

Comments (0)
Add Comment