Jia Meena
Jiaa News is a collecting news throughout the Global and sharing them for our readers.

एक मामला दिल्ली से धौलपुर (गाँव)का, सतर्क रहें सावधान रहें और अपने हक के लिए लडें

0 9

जहां एक ओर देश के पीएम नरेन्द्र मोदी देश की बेटियां की सुरक्षा के लिए दिन रात प्रयास कर रहे हैं समाज में बेटियों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहें हैं वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे दरिंदे हैं जिन्होंने भोली भालि मासूम लड़कियों को महज खेलने की चीज समझते हैं इसीके चलते कई लड़कियों की जिन्दगी बरबाद हो जाती है तो कई लड़कियां अपनी जान तक दे देंती है। इस तरह के कई मामले देखे जा चुके हैं।

ऐसा ही एक परिवार का अभी कुछ दिनों पहले सामने आया है जिसमें एक राजेश जिसकी उम्र 30 साल हैं का लड़का जो कि एक लड़की से प्यार करता हैं शादी का वादा करता हैं और लड़की को दिल्ली बुला लेता हैं जिसके दोनो साथ रहने लगते हैं तो इसका भाई सुरेश लड़की को धमकी देते हैं लड़की को मानसिक रूप से परेशान करते हैं, यह धमकी पहले भी एक पालम में रहने वाली लड़की को भी दी थी,इसके बारे में गहराई से छानबीन की तो उसे मालूम चला कि वह पहली लड़की नहीं है इसके बाद इसके भाई सुरेश ने लड़की को धमकी भरे मैसेज करके कहा है कि राजेश लापता है मैं तुम्हारे खिलाफ एफआईआर कर रहा हूं।और खुद ही लड़के को गायब कर देते हैं और अलग अलग नाम और नम्बरो से लड़की को काॅल और शोशल मिडिया पर मेसेज करते हैं।जिसमें एक तरफ लड़का जिसकी उम्र 30 साल हैं कहता हैं कि उसे कमरे में बंद करके डंडे से मारा गया या उसका मोबाइल छिन लिया गया अब यही हकीकत हैं या सबकी साजिश हैं।पीड़िता द्रारा शिकायत पुलिस थाने में की जा चुकी हैं जल्दी ही सबका खुलासा किया जायेगा । जिसके कुछ सबूत अटैच किये गये हैं।
यह स्टोरी महज एक स्टोरी नहीं हैं यह आप सभी को आगाह किया गया हैं कि अपने हक के लिए लडें।

Leave a Reply